जिंदगी की जंग लड़ रहे मुस्लिम बीजेपी नेता के बेटे ने कहा: पार्टी को 20 साल देने पर भी नहीं मिली कोई मदद
गंभीर रूप से बीमार चल रहे बीजेपी के मुस्लिम नेता के बेटे ने पार्टी से मदद की गुहार लगाई है। कहा है कि एम्स ने भी पिता को भर्ती करने से इन्कार कर दिया। चिकित्सकों ने लीवर ट्रांसप्लांट कराने को कहा है। मगर परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बेटे ने कहा है कि उनके पिता 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे हैं, इस नाते परिवार पार्टी नेताओं से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है।
बीजेपी नेता शहजाद खान लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। शाकिब ने कहा कि इलाज के लिए हम लोग एम्स गए थे। मगर वहा चिकित्सकों ने कोई मदद करने से इन्कार कर दिया। पिता के लीवर में इन्फेक्शन है। इस समस्या के निदान के लिए लीवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में बगैर सरकारी मदद के परिवार इलाज कराने में असमर्थ है।
My father has given 20 years to BJP, now I want the party & its leader to help us. But no help is coming from anywhere in anyway: Mohd. Shaqib Khan, Son of BJP leader Mohd. Shahzad Khan who has urged PM Narendra Modi & other BJP leaders to help his ailing father. pic.twitter.com/BF7CR8n2FE
— ANI (@ANI) March 22, 2018
शाकिब ने प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं से मदद के लिए आग्रह किया है। शाकिब के मुताबिक-मैं पिता को लेकर शनिवार(17 मार्च) को एम्स गया था, मगर वहां चिकित्सकों ने भर्ती करने से इन्कार कर दिया। चूंकि पिता ने 20 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, इस नाते हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्तर से कुछ न कुछ मदद जरूर मिलेगी।
My father has given 20 years to BJP, now I want the party & its leader to help us. But no help is coming from anywhere in anyway: Mohd. Shaqib Khan, Son of BJP leader Mohd. Shahzad Khan who has urged PM Narendra Modi & other BJP leaders to help his ailing father. pic.twitter.com/BF7CR8n2FE
— ANI (@ANI) March 22, 2018