18 साल की युवती ने अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ी पर लगाया रेप और जबरन गर्भपात कराने का आरोप
पश्चिम बंगाल की एक 18 साल की युवती ने अर्जुन अवॉर्ड विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस युवती ने अर्जुन अवॉर्ड विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले तीन वर्षों से सौम्यजीत के साथ रिलेशनशिप में थी। युवती ने कहा, ‘हमलोग वर्ष 2015 से ही रिलेशनशिप में थे, जिस दौरान उसने (सौम्यजीत) मेरे साथ बलात्कार किया। उसने मुझसे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में अपनी बात से मुकर गया था।’ पीड़िता ने बुधवार (21 मार्च) को बारासात (उत्तरी 24 परगना जिला) महिला थाने में टेबल टेनिस खिलाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सौम्यजीत ने वर्ष 2012 और 2016 के ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सौम्यजीत घोष (24) टेबल टेनिस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सौम्यजीत और युवती वर्ष 2014 में सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। ऑनलाइन मुलाकात के कुछ दिनों बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। पीड़िता का आरोप है कि उसने सौम्यजीत के कोलकाता स्थित फ्लैट और सिलीगुड़ी में भी स्टार खिलाड़ी से मुलाकात की थी। टेबल टेनिस खिलाड़ी मूल रूप से सिलीगुड़ी के ही रहने वाले हैं।
Barasat, #WestBengal: 18-year-old lodges FIR against Arjuna awardee table tennis player Soumyajit Ghosh, accusing him of rape. Victim says, ‘We were in a relationship since last 3 years, during which he raped me. He also promised to marry me, but refused later.’ pic.twitter.com/YuGpgic578
— ANI (@ANI) March 22, 2018
युवती ने सौम्यजीत पर बलात्कार के अलावा जबरन गर्भपात कराने का संगीन आरोप भी लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने उत्तरी बंगाल के एक मंदिर में शादी भी की थी। बारासात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजित बनर्जी ने पीड़िता द्वारा सौम्यजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाज इसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।’
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही ऐसे आरोपों पर भी तीखी टिप्पणी की है। सौरव चटर्जी ने ट्वीट किया, ‘महिला सुरक्षा के मामले में पश्चिम बंगाल की स्थिति बेहद खराब है।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘जब रिलेशनशिप शादी में तब्दील न हो तो व्यक्ति पर रेप का आरोप लगा दें?’