नई दिल्ली स्टेशन पर पटरी से उतरा जम्मू राजधानी का डिब्बा

राष्ट्रीय राजधानी में आज जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब छह बजे ट्रेन के प्लेटफार्म में प्रवेश करते समय हुई। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालिया दिनों में ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतरने की कुछ घटनाएं हुई हैं। सिलसिलेवार रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इंतजार करने को कहा था। इसके बाद मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ तो पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया। लेकिन उनके पद संभालने के अगले ही दिन तीन ट्रेनें पटरी से उतर गई थीं। 7 सितंबर को  महाराष्‍ट्र के खंडाला में एक मालगाड़ी के दो डिब्‍बे ट्रैक से उतर गए थे। इसी दिन दोपहर 12 बजे के आस-पास झारखंड के रांची से नई दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे गुरुवार को मिंटो ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने आईएएनएस को बताया था कि झारखंड के रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आते समय गुरुवार पूर्वाह्न 11.45 बजे रेलगाड़ी का इंजन और पावर डिब्बा बेपटरी हो गया। उससे भी पहले, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पास गुरुवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *