टि्वटर पर फिर भड़के अमिताभ बच्चन, चेताया- सोच लो, FB जैसी हालत न हो जाए

ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की संख्या घटाए जाने से नाराज चल रहे हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर सोशल साइट ट्विटर पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक कविता के जरिए ट्विटर को चेताते हुए लिखा है कि कहीं इस प्लेटफॉर्म की भी हालत फेसबुक जैसी ना हो जाए। शुक्रवार (23 मार्च, 2018) को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कुछ छंद ट्विटर ‘नीले पछी’ के लिए… समझने वाले समझ गए हैं, ना समझे वो अनाड़ी है।’ अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट के साथ एक कविता का लिंक भी टैग किया है। जिसमें ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा गया है,

‘ये नील चिड़ी देती न्योता,
सीमित शब्दों में व्यक्त करो,
पद चिन्हों पे चलनें वालों,
संख्या को और बढ़ावा दो।

कुछ निजी लिखा,
कुछ व्यंग किया,
चित्रों आदर्शों से,
श्रिंगार हुआ,
अनुयायीयों की भी संख्या में,
परिवर्तन चित्रित,
नित हुआ।

अन्य दिग्गज, महानुभाव, प्राणी,
कथानक इसके प्रकट हुए,
संख्या उनकी पीछे थी,
पर, सदभाव रहा, प्रशंसा थी।

इक दिन अचानक संख्या में,
बढ़ोती कम घटोती थी !
(वजह)
प्रवक्ता उस चिरैया के , बोले घोंसले को स्वच्छ किया ,
बहु अन्य आमंत्रिक जननों का , दुरुपयोग कहा, पकड़ा गया ।

ए नील चिरैया हमको क्या , तुम मूर्ख सदा समझती हो ;
अन्य जननें बढ़ते गए, वहीं, निज प्राणी को थिर रखती हो ?
Data क्या हमरा न भाया , जानो, FB का पोल खुला !
कहीं तुमहरे साथ ऐसा न हो , तुम समझ समझ के, सोच लो !!

हम सज्जनों पे तुम कृपा करो,
ईमान तुम्हारा ख़तरे में
जिन विश्वासों को तुमने सम्मान दिया ,
उनपर तो चलना सीख लो !!
~ अमिताभ बच्चन ‘

बता दें कि बॉलीवुड के महानायक ने कविता के पांचवें भाग में ट्विटर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा हैं कि नीली चिड़िया क्या हमेशा उन्हें मूर्ख समझती है। अन्य लोग इस प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ते जा रहे हैं जबकि उनके फॉलोअर्स की संख्या सीमित बनी हुई है। उन्होंने लिखा कि क्या ट्विटर को डेटा नहीं भाया या फेसबुक की पोल खुल गई इसलिए ऐसा किया। अमिताभ ने तंज कसते हुए आगे लिखा है कि कहीं ट्विटर के साथ भी ऐसा ना हो इसलिए वह समझ-समझ के सोच ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *