Photo: नीरव मोदी के महल से बरामद हुई 10 करोड़ की अंगूठी, डेढ़ करोड़ रुपये की घड़ी, देखें और क्या मिला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने 13,540 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले की जांच के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 35 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने सीबीआई के साथ मिलकर मुंबई के वर्ली स्थित नीरव मोदी के ठिकाने समुद्र महल पर छापा मारा। गुरुवार को शुरू हुई ये छापे मारी शनिवार सुबह तक चली। इस दौरान कई बेशकीमती जेवरात, घड़ियां और पेंटिंग्स जब्त की गई। ईडी ने अभी तक देशभर में 251 से अधिक स्थानों की तलाशी ली है और इस दौरान हीरे, सोने, कीमती धातुओं और मोतियों को जब्त किया है। ईडी ने नीरव मोदी समूह और मेहुल चोकसी समूह की 7,638 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां भी जब्त कर ली हैं।

 

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने नीरव मोदी के ठिकाने से हीरे की एक अंगूठी भी जब्त की है। इस अंगूठी की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इस अंगूठी की बनावट और चमक ऐसी है कि लोगों कि आंखें चौंधिया जाए। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने नीरव मोदी के ठिकाने से हीरे की एक अंगूठी भी जब्त की है। इस अंगूठी की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इस अंगूठी की बनावट और चमक ऐसी है कि लोगों कि आंखें चौंधिया जाए।

 

मुंबई के वर्ली स्थित नीरव मोदी के लग्जरी फ्लैट में डेढ़ करोड़ की एक घड़ी भी मिली है। ईडी अधिकारियों ने शुरुआत में इसका आकलन 1.4 करोड़ किया है। लेकिन इस घड़ी का मार्केट प्राइस ज्यादा बताया जा रहा है।

मुंबई के वर्ली स्थित नीरव मोदी के लग्जरी फ्लैट में डेढ़ करोड़ की एक घड़ी भी मिली है। ईडी अधिकारियों ने शुरुआत में इसका आकलन 1.4 करोड़ किया है। लेकिन इस घड़ी का मार्केट प्राइस ज्यादा बताया जा रहा है।

 

 

नीरव मोदी के खजाने में 15 करोड़ की पेंटि्ग्स भी शामिल है। अधिकारियों को छापे के दौरान यहां से अमृता शेरगिल, एम एफ हुसैन और के के हेब्बार जैसे प्रख्यात कलाकारों की 10 करोड़ रुपये के मूल्य की पेंटिग्स मिली है। ED और सीबीआई अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है।

नीरव मोदी के खजाने में 15 करोड़ की पेंटि्ग्स भी शामिल है। अधिकारियों को छापे के दौरान यहां से अमृता शेरगिल, एम एफ हुसैन और के के हेब्बार जैसे प्रख्यात कलाकारों की 10 करोड़ रुपये के मूल्य की पेंटिग्स मिली है। ED और सीबीआई अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है।

 

नीरव मोदी कभी डायमंड की दुनिया के बड़े नामों में शुमार हुआ करते थे। इनके डिजाइन किये गये प्रोडक्ट दुनिया के रईसों खूबसूरती में चार चांद लगाते थे। नीरव मोदी के डिजाइन किये गये गहने 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के होते थे।नीरव मोदी कभी डायमंड की दुनिया के बड़े नामों में शुमार हुआ करते थे। इनके डिजाइन किये गये प्रोडक्ट दुनिया के रईसों खूबसूरती में चार चांद लगाते थे। नीरव मोदी के डिजाइन किये गये गहने 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के होते थे।

 

 

बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नीरव मोदी के गहनों का प्रमोशन कर चुकी हैं।बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नीरव मोदी के गहनों का प्रमोशन कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *