Photo: देखें व्‍हीलचेयर के सहारे माउंट एवरेस्‍ट के बेस कैम्‍प तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति डूलान के बुलंद हौसले

 

व्हीलचेयर के सहारे एक आस्ट्रेलियाई लकवाग्रस्त व्यक्ति दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचकर खुश है। उसका कहना है कि उसे प्रसन्नता है कि इस बेहद चुनौतीपूर्ण यात्रा को लगभग बिना किसी सहायता के पूरी करने वाला वह पहला‘ पैराप्लेजिक’ ( कमर से नीचे लकवाग्रस्त) है। स्कॉट डूलान(28) ने इस जगह तक पहुंचने में दस दिन का समय लिया। (Photo Source- Instagram)

 

Wheelchair, paraplegic Scott Doolan, Everest, mountaineering, Mount Everest, Physical geography, ChinaNepal border, Shigatse, Wheelchair, Topography, Geomorphology, Everest, Australia, Nepal, Scott Doolan, Kathmandu

डूलान रविवार को समुद्र तल से 5364 मीटर ऊपर स्थित इस शिविर तक पहुंचे। हालांकि, इस दौरान डूलान के साथ और भी लोग थे, जिन्होंने चढ़ाई की। (Photo Source- Instagram)
Wheelchair, paraplegic Scott Doolan, Everest, mountaineering, Mount Everest, Physical geography, ChinaNepal border, Shigatse, Wheelchair, Topography, Geomorphology, Everest, Australia, Nepal, Scott Doolan, Kathmandu
डूलान ने आधार शिविर तक पहुंचने वाले क्षण के बारे में कहा कि मुझे उस समय सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, क्योंकि मैं अपने हाथों से व्हीलचेयर चला रहा था। मुझे केवल करीब बीस लोगों की भीड़ को देखना भर याद है। (Photo Source- Instagram)
Wheelchair, paraplegic Scott Doolan, Everest, mountaineering, Mount Everest, Physical geography, ChinaNepal border, Shigatse, Wheelchair, Topography, Geomorphology, Everest, Australia, Nepal, Scott Doolan, Kathmandu
डूलान ने कहा कि जैसे ही मैं वहां पहुंचा, उन्होंने उत्साह बढ़ाना शुरू किया। (Photo Source- Instagram)
Wheelchair, paraplegic Scott Doolan, Everest, mountaineering, Mount Everest, Physical geography, ChinaNepal border, Shigatse, Wheelchair, Topography, Geomorphology, Everest, Australia, Nepal, Scott Doolan, Kathmandu
डूलान ने हाथों की मदद से चलकर यह सफर तय किया। पर्वतारोहण में उसने पांच जोड़ी दस्तानों का प्रयोग किया। (Photo Source- Instagram)
Wheelchair, paraplegic Scott Doolan, Everest, mountaineering, Mount Everest, Physical geography, ChinaNepal border, Shigatse, Wheelchair, Topography, Geomorphology, Everest, Australia, Nepal, Scott Doolan, Kathmandu
डूलान भले की इस बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन वह एक आम इंसान से भी ज्यादा फिट हैं। वह जिम भी जाते हैं। (Photo Source- Instagram)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *