स्मिथ-वॉर्नर बैन पर सचिन को घेरने की कोशिश कर रहे थे शेन वॉर्न, तेंदुलकर ने अपने अंदाज में दिया जवाब

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार (28 मार्च) को बॉल टैम्परिंग मामले में तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया है। सचिन का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सही फैसला किया है। इसके साथ ही सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की उस पोस्ट का जवाब भी दे दिया है, जिसमें उन्होंने सचिन को घेरने की कोशिश की थी। बता दें कि सीए ने जहां स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं युवा सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है।

सचिन तेंदुलकर ने सीए द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगाए गए प्रतिबंध के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि क्रिकेट सभ्य लोगों के खेल के रूप में जाना जाता है। इस खेल के बारे में माना जाता है कि यह साफ-सुथरे तरीके से खेला जाता है। उन्होंने लिखा, “जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए सही फैसले लेना जरूरी है। जीत जरूरी है, लेकिन आप किस तरह से जीतते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है।”

 

सचिन का यह ट्वीट शेन वॉर्न की पोस्ट के बाद आया है। इससे पहले शेन वॉर्न ने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखते हुए स्मिथ-वॉर्नर पर लगे बैन पर कई बातें कहीं थीं, जिसमें सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा था कि इस सीरीज में विरोधी टीम (द.अफ्रीका) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी पहले ऐसे मामले में दो बार दोषी पाया गया था। जबकि उन्हीं के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को भी दोषी पाया गया था। जिन खिलाड़ियों पर आज तक गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, उनकी लिस्ट काफी लंबी है और उसमें सचिन तेंदुलकर और माइक एथर्टन जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *