Video: देखें रामनवमी के जुलूस में तलवार लिए लोगों के साथ नाच रहे थे पुलिस वाले, वीडियो हुआ वायरल

झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकला। इसमें तलवार लिए लोगों के साथ पुलिसवाले भी सड़क पर नाचते नजर आए। सोशल मीडिया पर जुलूस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दो नहीं, तीन से चार पुलिसवाले जमकर डांस कर रहे हैं। इस बार जुलूस में सौ से अधिक झांकियों ने लोगों का मन मोहा। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के मौके पर निकले जुलूस में अस्त्र-शस्त्र संचालन कला का प्रदर्शन हुआ। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कुल 528 लोग घायल हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों में सभी राम भक्त बताए जाते हैं। मृतक का नाम सुनील राम बताया जाता है।

उधर, रामनवमी जुलूस मार्ग को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महुदी गांव की नदी के पास जबरन पास कराने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में ले लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को हलका लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बताया जाता है कि महुदी नदी में 1985 से महुदी में रामनवमी का जुलूस प्रतिबंधित है।

Ramnavmi procession through Masjid Road in my hometown Hazaribagh in Jharkhand has always been a bone of contention and a cause of communal conflict. I have spent sleepless nights during Ramnavmi days in my childhood. I am posting a video of this year in which some policemen are seen dancing alongwith the procession so that they can push the revelers pass through Masjid road. I salute these policemen for going that extra mile in performing their duty. Thankfully Ramnavmi passed off peaceful in Hazaribagh this year, unlike many other places. Good efforts made by civil society in Hazaribagh who organised peace rally and street plays to promote harmony.

Posted by Ehtasham Khan on Tuesday, March 27, 2018

इस बार बजरंग दल कार्यकर्ता यह प्रतिबंध तोड़ना चाहते थे। कुछ दिनों से बजरंग दल के कार्यकर्ता गांवों में बैठकों के जरिए लोगों को जुलूस में शामिल करने के लिए तैयार कर रहे थे। रामनवमी के मौके पर जब नदी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जमावड़ा हुआ तो पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया, ताकि किसी तरह की कोई सांप्रदायिक तनाव की घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *