थाने में ही लड़के से शादी के लिए भिड़ गईं उसकी तीन प्रेमिकाएँ, एक ने खुद को मार लिया ब्लेड

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-24 थाने में हुआ एक एक हाईवोल्टेज ड्रामा जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से तनिक भी कम नही था. परंतु ये कोई फिल्म नही था बल्कि एक हक़ीक़त था जिसने उपस्थित सभी पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया

जरा सोचिए अगर रियल लाइफ में एक शख्स तीन-तीन लड़कियों को दिल दे बैठता है और जब तीनों लड़कियों को इस बात का पता चलता है तो क्या होगा? जिस रियल लाइफ कहानी का हम यहां जिक्र कर रहे हैं उसका संबंध उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और नोएडा से है। इस कहानी का अंजाम क्या हुआ? वो हम आपको बाद में बताएंगे पहले हम आपको बताते हैं कि कैसे यह शख्स तीन लड़कियों के प्यार में पड़ा? मूल रुप से बुलंदशहर के रहने वाला यह शख्स बुलंदशहर की ही रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। नोएडा के सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी में वो काम करने लगा . कंपनी में ही काम करने वाली एक दूसरी लड़की से उसे प्यार हो गया। यह लड़की त्रिलोकपुरी की रहने वाली है और करीब 7 साल से इस युवक के साथ ‘लीव इन रिलेशनशीप’ में थी। इस युवती ने दिसंबर 2017 में अपने प्रेमी को अपनी एक सहेली से मिलवाया। युवक अपनी प्रेमिका की सहेली को भी दिल दे बैठा। जल्दी ही अपनी ही प्रेमिका की सहेली के साथ उसका प्रेम-प्रसंग भी शुरू हो गया। खास बात यह है कि वो अपनी तीनों ही प्रेमिकाओं से अलग-अलग समय मिला करता था। लेकिन कुछ दिन पहले युवक के ही एक दोस्त ने उसकी एक प्रेमिका को उसके प्रेमी की यह पूरी कहानी बता दी।

अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी को सुनकर लड़की गुस्से में आ गई और थाना सेक्टर-24 पहुंचकर पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस युवक को थाना ले आई। लेकिन अचानक कहीं से इस युवक की दो और प्रेमिकाओं को इस बात की भनक लग गई और वो भी थाने पहुंच गई। इसके बाद शुरू हुआ थाने में एक हाईवोल्टेज ड्रामा। तीनों ही लड़कियां इस लड़के से शादी करने के लिए आपस में ही भिड़ गईं। करीब एक घंटे तक थाने में ड्रामा चलता रहा तभी एक युवती ने अपने दोनों हाथों पर ब्लेड मारकर खुद को घायल कर लिया। आनन-फानन में युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जबकि शांति भंग करने के जुर्म में युवक के खिलाफ चालान कर दिया। दोनों युवतियां युवक के खिलाफ अदालत जाने की बात कह कर थाने से चली गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *