Photo: मंदाकिनी अवतार एक्ट्रेस गिजेल ठकराल का झरने के नीचे कराया ग्लैमरस फोटोशूट हो रहा वायरल

फिल्म मस्तीजादे में साल 2016 में आखिरी बार नजर आईं एक्ट्रेस गिजेल ठकराल पिछले काफी वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। हालांकि सोशल मीडिया की मदद से वह लगातार अपने फैन्स और बाकी लोगों से जुड़ी रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें अपलोड कीं जिन्हें देख कर आपको साल 1985 में आई फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” की एक्ट्रेस मंदाकिनी का वो झरने वाला डांस याद आ जाएगा। गिजेल बिलकुल उसी अंदाज में वाटर फॉल के नीचे कभी अपने बालों से खेलती तो कभी चट्टानों के किनारे खड़ी पोज देती नजर आ रही हैं। (Image Source: Gizele Thakral)
अंग्रेजी न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय से बातचीत में गिजेल ने इस फोटोशूट के बारे में बताया। उन्होंने कहा- मुझे भी ईश्वर ने अन्य पुर्तगालियों की तरह खूबसूरत लुक्स से नवाजा है। मेरे फैन्स मेरी तुलना किम कादर्शियां से करते हैं। (Image Source: Gizele Thakral)
उनकी इन तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों पर हालांकि कुछ लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट्स भी किए हैं। (Image Source: Gizele Thakral)
गिजेल ने कहा- मैं चाहती हूं कि मेरे फैन्स और फॉलोअर्स मुझे कुच अलग लुक्स में देखें। (Image Source: Gizele Thakral)
गिजेल ने कहा- इस प्रोजेक्ट में भी मैं उस तरह से पोज देती नजर आ रही हूं जैसे पहले कभी नहीं किया। (Image Source: Gizele Thakral)

