साम्प्रदायिक हिंसा के बीच मखदूम बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे नीतीश कुमार, शांति के लिए मांगी दुआएं
बिहार इन दिनों सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है। बिहार के कई जिले सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना की मशहूर हजरत मखदूम शाह की मजार पर पहुंचे और वहां चादरपोशी कर राज्य में अमन-चैन की दुआ की। इस दौरान दरगाह के सज्जदानशीं सैय्यद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनमी ने सीएम नीतीश कुमार के लिए दुआ की। बता दें कि पटना सिटी के मित्तन घाट पर स्थित हजरत मखदूम शाह की दरगाह का 254वां सालाना उर्स चल रहा है और आज उर्स का दूसरा दिन है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दुआ करते हुए सैय्यद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनमी ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की सुख-शांति के लिए दुआ करने आए हैं। वो बिहार जो सांप्रदायिक सद्भाव के लिए देश का आदर्श रहा है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यह आदर्श पहले से भी ज्यादा मजबूत हो। दरगाह पर चादरपोशी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दरगाह के हॉल में बैठकर सूफी-कव्वाली का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान जदयू नेता अशोक चौधरी, पटना की मेयर सीता साहू, जदयू नेता आनंद अरोड़ा समेत कई बड़े नेता शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बिहार के कई जिलों में अशांति रही। शुरुआत बिहार के भागलपुर जिले से हुई। इसके बाद सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारी औरंगाबाद, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा और फिर नवादा तक फैल गई। बिहार का पुलिस प्रशासन इन दिनों पूरी मुस्तैदी से हालात को काबू करने में जुटा है।
बता दें कि नीतीश कुमार भी लगातार बिहार की जनता से अपील कर रहे हैं और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कह रहे हैं। कई जिलों में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के साथ लगातार बैठके कर रहे हैं। वहीं बिहार में हो रही ताजा हिंसा पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को खत्म करार दिया है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रही सांप्रदायिक हिंसा के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहराया है। तेजस्वी ने भागवत की हाल ही में हुई 14 दिवसीय बिहार यात्रा को कटघरे में खड़ा किया।