सुरक्षाबलों ने आतंकियों को अंजाम तक पहुँचाया, मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट उमर फयाज के हत्यारे को किया ढेर

आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त कामयाबी मिली है। देश के बहादुर जवानों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 आतकंवादियों को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसी क्रम में सेना को रविवार ( 1-04-2018) को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ की मौत का बदला ले लिया है। सेना ने लेफ्टिनेंट के कातिलों को हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है।  रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में वो दो आतंकी भी शामिल थे जो पिछले साल लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल थे।

आपको बता दें कि 10 मई 2017 को उमर फैयाज की साउथ कश्मीर में अगवा कर हत्या कर दी गई थी। महज पांच महीने तक सेना में सेवा देने के बाद फैयाज ने कुछ दिनों की छुट्टी ली थी। दरअसल छुट्टी लेकर वो अपनी चचेरी बहन की शादी में शरीक होने के लिए गए हुए थे।लेकिन शादी की ही रात बातापुरा के पास आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया।अगले दिन गोलियों से छलनी फैयाज का शव शोपियां जिले के हरमन चौक के पास मिला था। आतंकियों के इस कारयरतापूर्ण हमले की सभी ने निंदा की थी। शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के परिवार वालों ने कहा था कि उनके बेटे ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।

10 दिसंबर2016 को आर्मी ज्वायन करने वाले फैयाज के पिता एक छोटे किसान थे। फैयाज जहां स्पोर्ट्स में भी अव्वल थे वहीं उनकी सीनियर अधिकारियों ने बतलाया था कि वो एक बेहतरीन आर्मी ऑफिसर भी थे। उमर फैयाज की मौत के बाद सेना ने कहा था कि वो आतंकियों को उन्ही के लहजे में जवाब देगी औऱ आज वो मौका आ गया जब सेना के बहादुर जवानों ने अपने साथी फैयाज की मौत का बदला आतंकियों से ले लिया है। इसस पहले रविवार (1-04-2018) को  शोपियां और अनंतनाग में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कुछ आतंकियों के इन इलाकों में छिपे होने की। जिसपर कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च् ऑपरेशन चलाया और उन्हें ढेर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *