भारत बंद प्रदर्शन: देश के कई हिस्सों में हिंसा, केंद्र सरकार ने दाखिल की पुनर्विचार याचिका
एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले के विरोध में यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में दलित संगठनों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो चला है। हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक्ट में किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग करते हुए दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था, जिसका व्यापक असर दिख रहा है। टीओआई की खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना में एक शख्स की मौत हो गई। ग्वालियर में कर्फ्यू लगाया गया। वहीं, कई जगहों पर ट्रेनें रोके जाने की खबर है तो कहीं तोड़फोड़, आगजनी और पुलिस के साथ झड़प भी देखी गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने कारों में तोड़फोड़ कर डाली। राजस्थान के बाड़मेर में भी कारों में तोड़फोड़ की गई और घरों के क्षति पहुंचाने की खबर है। झारखंड के रांची में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प देखी गई।
#WATCH #BharatBandh over SC/ST protection act: Clash between protesters and Police in Ranchi. Several people injured #Jharkhand pic.twitter.com/nYc19J6oUu
— ANI (@ANI) April 2, 2018
WATCH: Protesters resort to stone pelting in Bhind during #BharatBandh over the SC/ST Protection Act. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/40KmhV3Ckm
— ANI (@ANI) April 2, 2018
दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं।
हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं।
हम उनको सलाम करते हैं।#BharatBandh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2018