HSSC Recruitment 2018: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने निकाली 12वीं पास के लिए वैकेंसी, 1646 पदों पर भर्ती

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 1646 फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। 12वीं पास लोगों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2018 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 6 मई 2018 है। पद पर चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह वेतनमान 5200-20200 रुपये होगा। साथ ही उन्हें 2400 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। उम्मीदवार की आयु सीमा 17 से 42 के बीच होनी चाहिए।

1646 पदों में से सामान्य वर्ग के 577 पद, SC के 279, BCA के 213, BCB के 132 और अन्य कई श्रेणियों के पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी भरनी होगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये, राज्य के SC/BC/EBPG वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 और महिला उम्मीदवारों को 13 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग या एसबीआई बैंक में ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 8 मई 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर और सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन- 1ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको https://www.hssc.gov.in पर लॉगइन करना होगा। होम पेज पर “अप्लाई जॉब ऑनलाइन” सेक्शन में जाएं। “Advt No 2/2018” के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन आप 6 अप्रैल से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *