फिल्म अभिनेत्री का अश्लील क्लिप बनाकर वायरल करने के आरोप में मुंबई से प्रोड्यूसर हुआ गिरफ्तार
मुंबई पुलिस द्वारा भोजपुरी फिल्मों के एक प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर की पहचान उपेंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई है। प्रोड्यूसर उपेंद्र कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी एक शॉर्ट फिल्म की अभिनेत्री के अश्लील वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आरोपी ने अभिनेत्री के वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया था, जिसे अभी तक हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके बाद वीडियो अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल होने लगा। फिर अभिनेत्री के इस वीडियो को कई पोर्नोग्राफी साइट्स ने चला दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 जनवरी को अभिनेत्री ने वर्सोवा पुलिस थाने में आरोपी प्रोड्यूसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी पिछले दो महीने से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। काफी मशक्कत करने के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट स्थित उसके एक रिश्तेदार के सैलून से गिरफ्तार किया।
इस मामले की जानकारी देते हुए वर्सोवा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अभिनेत्री से अपनी शॉर्ट फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया था। वर्सोवा में आरोपी का ऑफिस है और यहीं पर तीन दिनों तक फिल्म की शूटिंग चली थी। शूटिंग के कुछ दिनों के बाद अभिनेत्री के दोस्तों ने उसे उसके आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने की बात बताई। यह सुनते ही अभिनेत्री चौंक गई और उसने प्रोड्यूसर से क्लिप को डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने ऐसा करने से मना कर दिया।
अभिनेत्री उसे फोन करती तो वह उसका फोन भी नहीं उठाता था, जिससे परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें अभिनेत्री को कैमरे के सामने तौलिया पहने हुए दिखाया जाना था। शूट के दौरान अभिनेत्री जैसे ही कैमरे के सामने आई, उसका तौलिया गिर गया और सब वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। हालांकि, आरोपी ने अभिनेत्री से वादा किया था कि वह इस क्लिप को डिलीट कर देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और उसे यू-ट्यूब पर शेयर कर दिया। फिलहाल, मुंबई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटवा दिया है।