केरल की एक महिला का उसके घर में एक चींटी के काटने से 16 दिन के संघर्ष के बाद हो गई मौत
रियाद के एक अस्पताल में केरल की रहने वाली एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई, जिसे 16 दिन पहले घर में एक चींटी ने काट लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मूल रूप से केरल के पत्तनमतिट्टा की रहने वाली 36 वर्षीय सूसी जैफ्फी को दो हफ्ते पहले गंभीर हालत में रियाद के ओबैद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। परिजनों के करीबी सूत्रों के अनुसार, सूसी घर में थी जब उसने शिकायत की कि उसे किसी ने डंक मार दिया है और उसके शरीर पर कोई काट रहा है। इसके बाद सूसी के पति जैफ्फी मैथ्यू ने देखा कि उसके शरीर पर एक चींटी थी जिसे उसने तुंरत फेंक दिया।
चींटी के काटने से थोड़ी ही देर बाद सूसी का शरीर सूजने लगा था। इसके बाद सूसी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद सूसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीएनएम से बातचीत के दौरान ओबैद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 19 मार्च को सूसी को अस्पताल लेकर आया गया था और उस समय वह सदमे में थी। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सूसी का ब्लड प्रेशर और पल्स गिरती जा रही थीं। उनके परिवार ने हमें बताया था कि सूसी को किसी चींटी ने काटा है लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि अगर सूसी के शरीर में जहर था तो वह टेस्ट में सामने आता।
सूसी के शरीर पर कोई काटने के निशान नहीं मिले हैं। सूसी अस्थमा की मरीज रही है और हमने उनका बीपी कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल डॉक्टर इसकी जांच कर रहे हैं कि अगर सूसी को किसी चींटी ने काटा है तो वह किस तरह की चींटी थी और साथ ही उसके पिछले ट्रीटमेंट्स की जानकारी भी जुटाई जी रही है। इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुछ हफ्तों पहले इसी तरह का एक केस और अस्पताल में देखने को मिला था जहां पर एक व्यक्ति को सदमे की हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया था। वहीं उस मरीज के परिजन भी यह दावा कर रहे थे कि एक चींटी के काटने के बाद उसकी ऐसी हालत हुई थी। वह मरीज भी मर गया था।