IPL 2018 Opening Ceremony Date and Time: जानिए आईपीएल-11 ओपनिंग सेरेमनी की तारीख, समय और कहां देख सकते हैं लाइव…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 की शुरुआत शनिवार (7 अप्रैल) से होने जा रही है। मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। हालांकि पहले ये सेरेमनी एक दिन पहले 6 अप्रैल को होनी थी लेकिन बीसीसीआई के सीईओ की दखल के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस उद्घाटन समारोह के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। हालांकि पहले इसे 50 करोड़ रखा गया था।

इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और प्रभुदेवा परफॉर्म कर रहे हैं। ऋतिक रोशन अपनी पिछली फिल्मों से अपने हिट गानों के मिश्रण पर प्रस्तुति देंगे, जिनमें ‘धूम मचाले’, ‘एक पल का जीना’, ‘बावरे बावरे’ और ‘सेनोरीटा’ जैसे सुपरहिट गीत शामिल हैं। ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी। लगभग डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस उद्घाटन समारोह का समापन 7:15 पर होगा। इसके 15 मिनट बाद पहले मैच को लेकर टॉस किया जाएगा।

दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थन रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे।

ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports HD, Star Sports हिंदी और Star Sports अंग्रेजी पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *