बिहार के पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल, 21 आईपीएस अधिकारियों सहित 28 अफसरों का तबादला

बिहार में आज पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया गया है। बिहार सरकार ने 28 अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें 21 आईपीएस अधिकारी तथा 8 बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं। शनिवार को जारी किए गए तबादले की अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस अधिकारी पंकज सिन्हा को स्पेशल ब्रांच में डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा ललन मोहन प्रसाद चंपारण रेंज के डीआईजी तथा शेखर कुमार कार्मिक विभाग के डीआईजी होगें। जितेंद्र मिश्रा के जिम्मे मुंगेर रेंज के डीआईजी का पद तथा वीरेंद्र कुमार झा के जिम्मे रेल डीआईजी का पद आया है।

शंकर झा को निगरानी के डीआईजी और शिवकुमार झा को ईओयू के डीआईजी का कार्यभार सौंपा गया है। पंकज कुमार राज राज्य अपराध अभिलेख के एसपी होंगे। वहीं राजेंद्र कुमार भील बीएमपी कमांडेंट होंगे। आनंद कुमार पटना ग्रामीण के एसपी होंगे। इसके अलावा कार्तिकेय शर्मा को लखीसराय का एसपी, निधि रानी को नवगछिया का एसपी, संतोष कुमार को शिवहर का एसपी तथा दयाशंकर को शेखपुरा का एसपी बनाया गया है। अरविंद ठाकुर बीएमपी आईजी सहायक होंगे। प्रमोद मंडल बीएमपी बोधगया के कमांडेंट होंगे। योगेन्द्र कुमार झंझारपुर एसडीपीओ, कान्तेश कुमार मिश्रा सीवान एसडीपीओ, मंजीत जगदीशपुर एसडीपीओ, सुनील कुमार इमामगंज एसडीपीओ,अमीर जावेद रेल एसपी जमालपुर, अशोक कुमार सिंह रेलएसपी पटना की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के भी अधिकारियों का तबादला किया गया है। संजय कुमार सिंह को रेल एसपी मुजफ्फरपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राजीव रंजन सीटीएस नाथ नगर के प्राचार्य बनाए गए हैं। राकेश कुमार सिंह अपराध अनुसंधान के मद्य निषेध के एसपी बनाए गए हैं। इसके अलावा अमीर जावेद रेल एसपी जमालपुर तथा अशोक कुमार सिंह रेल एसपी पटना बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *