CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिलाओं ने लहराया परचम, देश को मिला 7वां स्वर्ण पदक
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन भी भारत का जलवा बरकरार है। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक भारत के हिस्से सात गोल्ड मेडल आ चुके हैं। टेबल टेनिस में भी भारतीय महिलाओं ने देश का परचम लहरा दिया है। टेबल टेनिस में भारतीय महिलाओं की टीम ने सिंगापुर को हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। इस टीम में मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर और मौमा दास शामिल हैं।
ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी। फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात देकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात दे एक बार फिर भारत को बढ़त दिला दी।अगला मुकाबला भी एकल वर्ग का था जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात दे भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
वहीं पिछले महीने ही आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण जीत कर सुर्खियां बटोरने वाली 16 साल की निशानेबाज मनु भाकेर ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदार्पण में ही सोने का तमगा हासिल किया। उन्होंने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण अपने नाम किया और साथ ही रिकॉर्ड भी कायम किया। इस स्पर्धा में भारत की हिना सिद्धू ने रजत पदक जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी भारत के हिस्से पदक आया। यहां रवि कुमार ने भारत को कांस्य दिलाया।