Viral Video: भारत बंद प्रदर्शन का विरोध किया तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने गरीब की लूट ली दुकान, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी एक बुजुर्ग की दुकान लूटते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में जय भीम लिखे नीले झंडे देखे जा रहे हैं, इसलिए इस वीडियो को 2 अप्रैल को दलितों के आह्वान पर हुए भारत बंद से जोड़कर देखा जा रहा है। वीडियो ‘द वॉयस रेजर’ नाम की फेसबुक प्रोफाइल पर बुधवार (4 अप्रैल) को अपलोड किया गया था। वीडियो किस जगह का है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है, कैप्शन में बस इतना लिखा है- ”What kind of protest is this? Shame on you people! (यह किस तरह का प्रदर्शन है? तुम लोगों पर लानत है!)।” वीडियो में काफी शोर-शराबे के बीच एक शख्स दुकान को बंद करने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है। वीडियो में कुछ लड़के बुजुर्ग की दुकान से पानी की बोतलें लूटते हुए दिखाई देते हैं, बुजुर्ग जब इसका विरोध करता है तो कुछ युवक लाठी-डंडे लिए उसकी तरफ धमकते है और उस पर हमला कर देते हैं, इस दौरान दुकान के बाहर लगा छाता तहस-नहस होता दिखाई देता है और शरारती तत्वों का दुकान लूटना जारी रहता है।

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, करीब 48 हजार लोगों ने इसे शेयर किया था और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसके लाइक विकल्प पर प्रतिक्रियाएं दी थीं। कमेंट्स में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन ज्यादातर में दलितों के प्रति नाराजगी जाहिर की गई है। निकिता आनंद नाम की यूजर ने कमेंट में लिखा- ”यह उनकी वास्तविकता को दिखाता है, तुम किस प्रकार के लोग हो, तुम पर लानत है।”

Shame!

What kind of protest is this? Shame on you people!

Posted by The Voice Raiser on Wednesday, April 4, 2018

शुभम शिंदे ने लिखा- ”अब यही कारण है कि कोर्ट ने कानून को गलत उद्देश्य से इस्तेमाल करने के कारण सही फैसला लिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *