बिना इजाजत पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा सकेंगे अमेरिकी राजनयिक, ECL में डाला जाएगा नाम, जानिए वजह

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजनयिक पर गलत तरीके से व नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार को कुचलने का आरोप है। मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अमेरिकी रक्षा व एयर अटैची कर्नल जोसेफ एमानुएल हॉल एक लैंड क्रूजर चला रहे थे और वह इस्लामाबाद के दामन-ए-कोह चौक के पास लाल बत्ती की अनदेखी कर आगे बढ़ गए। इस दौरान उनकी टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई, जिस पर दो लोग सवार थे। मोटरसाइकिल सवारों को चोट आई और बाद में उनमें से एक, अतीक बेग की मौत हो गई।

डॉन ऑनलाइन की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक सुल्तान आजम तेमूरी ने कहा कि मंत्रालय को एक लिखित पत्र भेजा गया है जिसमें अमेरिकी राजनयिक का नाम ईसीएल में रखने की मांग की गई है। इस सूची में जिनका नाम होता है, वे बिना इजाजत पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा सकते।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मंत्रालय को सूचित किया कि राजनयिक पर गलती से हत्या या जल्दबाजी या लापरवाही से गाड़ी चलाने सहित आपराधिक आरोप दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच के लिए राजनयिक की मौजूदगी जरूरी है।

तेमूरी ने कहा कि राजनयिक को देश छोड़ने से रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं। राजनयिक के पास एक वैध लाइसेंस है, जिसे इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किया गया है और पुलिस इसे रद्द करने पर विचार कर रही है।दैनिक ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि एक सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि राजनयिक सफेद लैंड क्रूजर तेज रफ्तार में चला रहा था और लाल सिग्नल का उल्लंघन किया और मोटरसाइकिल को टक्कर मारी।

उन्होंने कहा कि फुटेज में यह भी दिख रहा है कि राजनयिक ने न तो ब्रेक का इस्तेमाल किया और न ही मोटरसाइकिल सवारों को बचाने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजनयिक कतर एयरवेज की उड़ान से पाकिस्तान से जाने की फिराक में था लेकिन हवाई अड्डे पर पुलिस को देखकर वापस लौट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *