कांग्रेस विधायक का एलान- गोली चलाकर भी भाजपा को बताएंगे
चुनाव जीतने के लिए नेता अक्सर साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक ने भरी सभा में लोगों को लाठियां और गोलियां चलाने का संकल्प लिया है। कोरबा के पाली तानाखार से विधायक रामदयाल उइके ने आज (10 अप्रैल को) तानाखार के ग्राम सिंधिया में आयोजित संकल्प शिविर में ये बातें कहीं। विधायक ने कहा कि चाहे लाठी या गोली चलानी पड़े लेकिन राज्य से बीजेपी की सराकर उखाड़ कर रहेंगे। जिस वक्त विधायक उइके अपनी जुबान से हिंसा फैलाने की बात कर रहे थे, उस वक्त मंच पर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद थे। बता दें कि इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने हैं।
रामदयाल इससे पहले ही उल्टे-पुल्टे बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं। दो साल पहले उन्होंने कहा था जोगी ही कांग्रेस है, कांग्रेस ही जोगी है। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बिना कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती है। इसलिए अजित जोगी को कांग्रेस में फिर से वापस लाया जाय। उइके ने तब कहा था कि फर्जी सीडी बनाकर अजित जोगी को बदनाम किया गया था।
इससे पहले उइके ने दुष्कर्म पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि प्रेम-प्रसंग में जब बात बिगड़ जाती है तब दुष्कर्म के आरोप लगते हैं। बता दें कि राज्य में भाजपा की रमन सिंह सरकार को बेनकाब करने और कांग्रेस की नीतियों को आमलोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने आज से संकल्प यात्रा का आयोजन किया था।