राबड़ी देवी के घर से सामान पैक कर निकले बिहार मिलिट्री पुलिस के जवान, तेजस्वी बोले- नहीं चाहिए नीतीश की सुरक्षा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात बीएमपी-2 के 32 कमांडो को पुलिस मुख्यालय ने वापस बुला लिया है। मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी अपना सामान बांधते नजर आए। सुरक्षाकर्मियों ने यहां अपना सामान बांधा और मंगलवार (10-04-2018) को परिसर को छोड़ कर चले गए। राजधानी पटना में राबड़ी देवी का सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री के आवास से सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने को लेकर यहां सियासत भी तेज हो गई है। राज्य के पूर्व उपमुख्यंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तथा पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी बॉडीगार्ड लेने से इनकार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार (11-04-2018) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इन दोनों नेताओं ने अपने सुरक्षागार्डों को वापस भेज दिया। खबर यह भी है कि राजद के कई अन्य विधायकों ने भी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है।
राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते कई महीने से गृह विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने एवं सुरक्षा श्रेणी निर्धारित करने की अपील की जा रही थी, लेकिन अब सुरक्षा बढ़ाए जाने के बजाए सुरक्षा घटा दी गई है। तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरी मां श्रीमती राबड़ी देवी जी को पूर्व सीएम की हैसियत से सुरक्षा प्राप्त था जबकि मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते सुरक्षा मिली थी, लेकिन हम इस सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे हैं, ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ कर सकारात्मक कार्यों पर ध्यान दें।
इस बीच इस पूरे मामले पर एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने कहा है कि विशेष शाखा की सुरक्षा समिति ही राज्य में किसी भी गणमान्य व वीवीआईपी की जान पर खतरा और उनकी सुरक्षा का आकलन करती है। समय-समय पर इस समीति की बैठक में इस सुरक्षा व्यवस्था की समीझा की जाती है। राबड़ी देवी के सरकारी आवास से सुरक्षा वापस लेने का निर्णय विशेष शाखा की समिति ने ही लिया है।