BIEAP Inter Results 2018: कल घोषित होंगे आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 2nd Year परीक्षा के परिणाम: रिपोर्ट्स

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) द्वितीय वर्ष परीक्षा के परिणाम 12 अप्रैल 2018 को घोषित करेगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम वेबसाइट पर 12 अप्रैल सुबह 10:30 बजे अपलोड कर दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 1 से 19 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थीं। छात्र अपने नतीजे बोर्ड वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं नतीजे ऑनलाइन देखने का तरीका। परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडियट एजुकेशन वेबसाइट www.bieap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स भरें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

वेबसाइट www.bieap.gov.in के अलावा आप examresults.ap.nic.in; results.cgg.gov.in; goresults.net; manabadi.com; manabadi.co.in; exametc.com; educationandhra.com जैसी अन्य वेबसाइट्स पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष 4 लाख से भी ज्यादा छात्र इंटरमीडिएट की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं बोर्ड प्रथम वर्ष की परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी करेगा। न्यूज वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष परीक्षा के नतीजे 13 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक जारी किए जाएंगे। चलिए जानते हैं इस वर्ष के ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में।

ग्रेडिंग- छात्रों को ग्रेड्स उनके स्कोर्स के हिसाब से मिलेंगे। 91 से 100 मार्क्स प्राप्त करने वालों को A1 ग्रेड मिलेगा। इसके बाद 81-90 के बीच ग्रेड A2; 71-80 के बीच ग्रेड B1; 61-70 के बीच ग्रेड B2; 51-60 के बीच ग्रेड C1; 41-50 के बीच ग्रेड C2; होगा। गौरतलब है कि बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश अमूमन हर साल अप्रैल महीने में ही नतीजे जारी करता है। सेशन 2017 के रिजल्ट भी अप्रैल 2017 में घोषित किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *