विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने डीजीपी(उत्तर प्रदेश) ओपी सिंह से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। संगीता ने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं जबिक जांच हुए बिना ही उन्हें बलात्कारी मान लिया गया है। अगर वे दोषी निकले तो हम सपरिवार आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने डीजीपी से नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की। उनका कहना था कि सबूतों को छुपाए जाने की बात पूरी तरह से गलत है। हमें न्याय चाहिए। बता दें कि भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ विधानसभा सीट से विधायक हैं। कुलदीप पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की जेल में मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को उनके भाई अतुल सिंह को चार अन्य आरोपियों के साथ कानपुर में गिरफ्तार कर लिया था। अतुल सिंह पर पीड़िता के पिता की मौत के मामले में हत्या की धारा 302 भी लगाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पिटाई से पीड़िता के पिता की बड़ी आंत फट गई। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उधर इस प्रकरण की जांच के लिए एडीजी जोन की निगरानी में एक एसआईटी गठित की गई, जिसका नेतृत्व एसपी क्राइम ब्रांच लखनऊ और उनकी चार सदस्यी टीम कर रही है। एसआईटी गैंगरेप मामले में जांच करने उन्नाव के माखी गांव पहुंच गई है। देखिए तस्वीरें। (Photos: Avanish Kumar)
एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया दी।
मीडिया से बात करते समय वह बुरी से तरह से रो रही थीं।