उन्नाव गैंगरेप मामले में विधायक का बयान- तीन बच्चों की मां से कोई बलात्कार नहीं कर सकता, एमएलए के खिलाफ रची गई है साजिश
उन्नाव रेप केस इस समय मीडिया की सुर्खियों में है। रेप केस में बीजेपी विधायक का नाम आने से भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बैकफुट पर है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने रेप के आरोपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर का पक्ष लेते हुए एक विवादित बयान दिया है। बलिया जिले के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि तीन बच्चों की मां से कोई बलात्कार नहीं कर सकता। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ये असंभव है और उनकी पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर को फंसाया जा रहा है। बता दें कि उन्नाव रेप केस में बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगे हैं। पीड़िता का कहना है कि विधायक औऱ उनके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेप की शिकायत करने पर पीड़िता के पिता के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस मामले में बीजेपी विधायक के भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जहां पीड़िता और उसके परिवार द्वारा बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान में उन्हें बेकसूर बताया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुरेंद्र सिंह ने कहा- ‘मैं मनोवैज्ञानिक तौर पर कह रहा हूं कि कोई तीन बच्चों की मां के साथ बलात्कार नहीं कर सकता है। ये बिल्कुल असंभव है। ये कुलदीप सेंगर के खिलाफ रची गई कोई साजिश है। हो सकता है कि लड़की के पिता के साथ किसी ने मारपीट की हो लेकिन मैं रेप के आरोपों को निराधार मानता हूं।
I am speaking from psychological point of view, no one can rape a mother of 3 children. It is not possible, this is a conspiracy against him(Kuldeep Sengar).Yes maybe her father was thrashed by some people but I refuse to believe rape charge: BJP Bairia MLA Surendra Singh #Unnao pic.twitter.com/NjXCOpOHG4
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2018
भाजपा विधायक के इस बयान पर जब हमने उनसे बात की तो वो उल्टा सवाल पूछ बैठे कि आप ही बताइए एक ही महिला के साथ दो भाई कैसे रेप कर सकते हैं। जनसत्ता.कॉम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात पर कायम हूं और इसको जिसे जिस तरह से लेना है ले ले।
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक शैलेष सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए पीड़िता के चरित्र पर ही सवालिया निशान लगाए थे। एक न्यूज चैनल में बहस के दौरान एंकर ने भाजपा विधायक से पूछा कि अब तक इस मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस सवाल के जवाब में पहले तो विधायक शैलेश कुमार सिंह ने कह दिया कि यह मामला काफी पुराना है। फिर उन्होंने यहां तक कह दिया कि युवती किसी और के साथ भाग गई थी।