दिल्ली के एक घर में आग भयानक आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 घायल
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में कोहाट इन्क्लेव से एक बड़े हादसे की खबर आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोहाट इन्क्लेव स्थित एक बिल्डिंग के भीतर आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग घायल हुए हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है, मरने वाले चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#Visuals: 4 dead after a fire broke out in a house in Kohat Enclave allegedly due to a short circuit. Further investigation underway. #Delhi pic.twitter.com/d3S4Hgy3NX
— ANI (@ANI) April 13, 2018
शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि हादसा सुबह 2.15 बजे के करीब का है, जब शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हादसे में मरने वाले लोगों में दो मासूम शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 साल और 7 साल बतायी जा रही है। बिल्डिंग में आग लगने के कारण बेसमेंट में खड़े 5 वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं। पड़ोसियों का कहना है कि बिल्डिंग में आग पंप रुम में लगी थी, जिसने बाद में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसियों का आरोप है कि उन लोगों ने घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची।
#Delhi: 4 dead after a fire broke out in a house in Kohat Enclave allegedly due to a short circuit. Further investigation underway. pic.twitter.com/UEnyy6Z4n2
— ANI (@ANI) April 13, 2018