महिला ने रात में बुक की ऊबर टैक्सी, ड्राइवर ने पूछा- मैडम..शराब पियोगी?

पुणे की एक महिला को ऊबर कैब बुक करने पर बेहद अजीबेगरीब स्थिति से गुजरना पड़ा है। दरअसल जब इस महिला ने शहर के सेनापति बापत घर जाने के लिए बुधवार रात करीब 8 बजे ऊबर कैब बुक की। कैब में बैठते ही ड्राइवर ने महिला को ‘नाइट पार्सल’ ऑफर किया। नाइट पार्सल शब्द सुनते ही वह हैरान हो गई। जह महिला ने ड्राइवर से इसका मतलब पूछा तो उसने कहा- क्या आप शराब पियेंगी। कैब ड्राइवर की बात से परेशान महिला तुरंत अपनी राइड कैंसल की और ऊबर पर इस पूरे मामले की शिकायत कर दी। महिला ने मीडिया को बताया कि वह सड़क पर खड़ी थीं और कैब का इंतजार कर रही थीं। महिला ने कहा, ‘ड्राइवर तकरीबन 10 मिनट लेट था और उन्होंने कॉल करके पूछा कि ऐसा क्यों। ड्राइवर ने अपना नाम बालाजी बताया और पहले उसके जवाब से मैं भ्रमित हो गई और बाद में मैं मतलब जानकर हैरान रह गई।’

महिला के मुताबिक, ड्राइवर ने उन्हें देरी होने का कोई कारण नहीं स्पष्ट किया। महिला ने बताया, ‘उसने मुझसे कहा कि वह सिर्फ 5 मिनट में पहुंच रहा है और कहने लगा कि क्या आपको ‘नाइट पार्सल’ की जरूरत है। मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था तो मैंने ‘नाइट पार्सल’ का मतलब बताने को कहा, जिसके जवाब में उसने मुझे अर्थ बताया कि वॉदका यदि मैं पीना चाहती हूं तो…। मैं बात सुनकर हैरान रह गई और तुरंत मैंने फोन डिस्कनेक्ट किया। ड्राइवर ने मुझे तीन बार कॉल किया लेकिन मैंने कॉल नहीं रिसीव की। मैंने ऐप चेक किया तो दिखा कि वह मुझसे 2-3 मिनट की दूरी पर है। मैंने राइड कैंसल की और सड़क के दूसरी तरफ जाकर खड़ी हो गई ताकि वह मुझे पहचान न सके।’

महिला की शिकायत के बाद आरोपी कैब ड्राइवर को ऊपर ने बर्खास्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *