वाइल्डलाइफ की वेबसाइट पर क्रिमिनल्स की लिस्ट में पूरे डिटेल्स के साथ आया सलमान खान का नाम
राजस्थान में काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी करार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम अपराधियों की सूची में डाल दिया गया है। उनके नाम को वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है। डब्ल्यूसीसीबी पर्यावरण और वन मंत्रालय के तहत आता है। वन्यजीव से जुड़े मामलों में दोषी करार लोगों का नाम इस प्लेटफॉर्म पर डाल दिया जाता है। सलमान ने जोधपुर में तकरीबन दो दशक पहले ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरणों को मारा था। वेबसाइट पर जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रति, सलमान की टिकट साइज फोटो और उनका पता अपलोड किया गया है। ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, उनका सीरियल नंबर 39 है। इसके साथ ही लिखा है, ‘5 अप्रैल, 2018 को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51, 2(16) के उल्लंघन में दोषी करार और पांच साल की सजा के साथ 10,000 रुपये का दंड।’ डब्ल्यूसीसीबी की अतिरिक्त निदेशक तिलोत्तमा वर्मा ने बताया कि कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के एक दिन बाद ही अभिनेता सलमान खान के नाम को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था।
तिलोत्तमा वर्मा ने बताया कि डब्ल्यूसीसीबी वन्यजीव कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों का नाम विवरण के साथ अपलोड करता रहता है। उन्होंने कहा, ‘ब्यूरो वन्यजीव से जुड़े मामलों को लेकर राज्य सरकारों से ब्यौरा मांगाता रहता है। इस मामले में हमलोगों ने कोर्ट ऑर्डर से मिले विवरण के आधार पर ही ब्यौरा अपलोड कर दिया था, क्योंकि इससे जुड़ी जानकारी पहले से ही पब्लिक डोमेन में उपलब्ध थी।’ बता दें कि चिंकारा का शिकार करने के मामले में निचली अदालत ने कुछ दिनों पहले ही सलमान के खिलाफ पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इससे पहले उन्हें जोधपुर जेल में रात गुजारनी पड़ी थी। हालांकि, उनको मिली जमानत के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करने की बात कही गई है। बता दें कि सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले हिट एंड रन मामले में भी सलमान को कोर्ट का चक्कर काटना पड़ा था। इसके बाद चिंकारा का शिकार करने के मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया।