अंबेडकर जयंती पर रविशंकर प्रसाद ने दलितों संग पांच सितारा होटल में किया लंच, तेजस्‍वी ने मारा ताना

दलितों के बीच पैठ बनाने की रणनीति के तहत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने आंबेडकर जयंती(14 अप्रैल) को पार्टी नेताओं को दलित बस्तियों में जाकर उनके साथ भोजन करने का निर्देश दिया था। कहा था कि पार्टी नेता इन बस्तियों में जाकर न केवल भोजन करें बल्कि उनके सुख-दुख के बारे में बात करें और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसी सिलसिले में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कार्यक्रम बिहार के चीना कोठी दलित टोला में लगा था। जहां उन्होंने लकड़ी के पुल की नींव रखी। बिहार के गठबंधन सरकार में बीजेपी के मंत्री नंद किशोर यादव और दो पार्टी विधायकों के साथ रविशंकर प्रसाद ने दलित बस्ती में पहुंचकर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माला भी चढ़ाया।  दलित बस्ती में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से लंच का आयोजन किया गया था, मगर रविशंकर प्रसाद और नंद किशोर यादव ने दलित बस्ती में भोजन करने की जगह पटना के मौर्या होटल में आकर भोजन किया।

 

बाद में उन्होंने दलितों के साथ भोजन की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। बाद में पार्टी की ओर से सफाई दी गई कि रविशंकर प्रसाद को होटल में एक आधिकारिक कार्यक्रम में शिरकत करना था, उन्हें देर हो रही थी, इसलिए सामुदायिक लंच किए बगैर वे होटल चले गए।इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा। उन्होंने कहा-पटना के पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहाँ खाना ठुकराने के बाद पाँच सितारा होटल पहुँच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *