बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को एक्टिंग के अलावा उनकी कुदरती खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए यामी काफी मेहनत करती हैं। इसके लिए वह प्राकृतिक नुस्खों को ज्यादा तरजीह देती हैं। यामी के दिन की शुरुआत गुनगुने पानी के साथ नींबू और शहद से होती है। इसके अलावा भी वह कई तरह से अपने स्किन को ग्लोइंग और आकर्षक बनाए रखने का जतन करती हैं।
यामी गौतम नहाने के बाद अपनी त्वचा पर मॉइश्चाराइजर का इस्तेमाल करती हैं। रात में चेहरे से मेकअप हटाने के बाद वह नाइट क्रीम लगाती हैं। उन्हें अपने चेहरे पर नेचुरल हर्ब्स लगाना ही पसंद है।
यामी चेहरे के लिए कुछ घरेलू तरीकों का भी इस्तेमाल करती हैं। वह चावल के बारीक आटे में दही और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं। इससे बेजान त्वचा से निजात पाने में मदद मिलती है।
इसके अलावा वह दिन में एक बार शहद, नींबू और गुलाबजल के साथ ग्लिसरीन का पैक बनाकर भी चेहरे पर लगाती हैं।
यामी गौतम के बाल नेचुरली स्ट्रेट हैं। अपने बालों की देखभाल के लिए वह नियमित रूप से हॉट ऑयल मसाज करती हैं। इसके लिए वह नारियल के तेल का इस्तेमाल करती हैं।
यामी गौतम एग व्हाइट में ऑलिव ऑयल मिलाकर तैयार किए गए हेयर मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं। इससे बालों में चमक और कोमलता आती है।