मध्य प्रदेश में बारातियों से भरा ट्रक गिरने से 21 की मौत, दूल्हा घटनास्थल पर लौट कर लगा रेस्क्यू में

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार देर रात बरातियों से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरा। इस हादसे में 21 बरातियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।जिलाधिकारी दिलीप कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार देर रात बहरी थाना क्षेत्र में बरातियों से भरा मिनी ट्रक सोन नदी में जा गिरा। इस ट्रक में सवार 21 बरातियों की मौत हो गई। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, सिंगरौली जिले के देवसर से बरात सीधी जिले के बहरी जा रही थी। तभी ट्रक सोन नदी के जोगदहा पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। पूरी रात चले राहत और बचाव कार्य में सभी मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं।

हादसा मंगलवार देर रात 9.30 बजे हुआ है। बताया जा रहा कि बरात देवसर के झखरावल गांव से बांकी जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। रात साढ़े तीन बजे तक रेस्क्यू जारी रहा। बताया गया कि देवसर के झखरावल गांव के मुजब्बील खान की बरात बांकी गांव के लिए मंगलवार की शाम रवाना हुई थी। बराती वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 0841 में सवार थे, जो छोटा ट्रक था। रात 9.30 बजे ट्रक जोगदहा पुल से गुजर रहा था, तभी चालक का वाहन से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन सीधे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 70 फीट नीचे सोन नदी में जा गिरा। इससे मौके पर ही 21 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं।

 

उधर, घटना के बाद सूचना मिलने पर अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसपी मनोज श्रीवास्तव को सूचना दी। इसके बाद आइजी उमेश जोगा और दूसरे आला अधिकारियों का पहुंचना शुरू हुआ। आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। सीएम ने घटना पर शोक जताया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। रात चार बजे मृतकों का बहरी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव वाहन में एक के ऊपर एक रख गांव भेजे गए।

इनकी हुई मौतें…

मोहम्मद आबिद (30), शेरे राजा (10), गुलाम मो., अख्तर अली (13), मो. कलाम (12), मुसीम बेग (16), बाबू (15), बबलू, भइया लाल जायसवाल (50), जयराम बंसल (25), लालबहादुर (25), छोटकन (45), मुल्ला बख्श (30), बबलू (40), हनीफ (40), मेंहदी हुसैन (35), चंदुल बख्श (35), याकूब बख्श (45), कमालुद्दीन (64), आबिद राजा (25), सलीम बेग (15)।

दूल्हा सुरक्षित वापस लौटा

जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ है, उसमें दुल्हा नहीं था। वह दूसरे वाहन में था, जो आगे जा चुका था। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, दूल्हा वापस घटनास्थल पर लौटा और रेस्क्यू में लग गया। वह घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाता रहा। वहीं, ट्रक चालक के बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है।

जब ट्रक 100 फीट नीचे गिरकर पत्थर से टकराया तो पत्थर व ट्रक के बीच में कई लोग फंस गए। इससे वे गंभीर रूप से घायल हुए और खून बहने लगा। खून की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि नदी का एक हिस्सा पूरी तरह से लाल हो गया। सीएस डॉ. डीके द्विवेदी ने भी पूरी टीम के साथ मोर्चा संभाला।जहां हादसा हुआ है, वह सोन घडिय़ाल का क्षेत्र है। साथ ही, आस-पास घना जंगल होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *