लश्कर और जैश के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत और ब्रिटेन बढ़ाएंगे सहयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (18 अप्रैल) को ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से मिले। उन्होंने भारत और ब्रिटेन के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, हक्कानी नेटवर्क, अलकायदा, आईएस और इनसे जुड़े आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। भारत और ब्रिटिश पीएम की यह मुलाकात लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित मे के आवास पर हुई। इस अवसर पर पीएम ने कहा, “यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मुझे लोगों से संवाद करने का मौका संत बसवेश्वर की जयंती पर मिला है। बता दें कि संत बसवेश्वर 12वीं सदी के समाज सुधारक थे। पीएम ने कहा, “मुझे यकीन है कि आज की मुलाकात के बाद भारत-ब्रिटेन के संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी। मुझे खुशी है कि ब्रिटेन अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस का हिस्सा होगा। मुझे लगता है कि इससे न केवल जलवायु परिवर्तन की समस्या से लड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी।”
बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में द्विपक्षीय मुलाकातों और बहुपक्षीय चर्चा में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन पहुंचे हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने यहां हीथ्रो हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की थी। पीएम मोदी लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में तकरीबन दो हजार लोगों के सामने भाषण देंगे। याद दिला दें कि मोदी फिलहाल अपने चार दिवसीय दौरे पर हैं। लंदन में वह बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मिलेंगे।
London: People from Indian diaspora gather at Parliament Square to welcome Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/az3zYdfagC
— ANI (@ANI) April 18, 2018
पीएम मोदी ने लंदन के इम्बैंकमेंट गार्डन जाकर लिंगायत संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
London: Prime Minister Narendra Modi paid floral tributes at the bust of Basaveshwara (12th-century Lingayat philosopher) at Albert Embankment Gardens. pic.twitter.com/Z9SJLRsuE7
— ANI (@ANI) April 18, 2018