सोनिया गांधी की रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका- बीजेपी में जा रहे दो बड़े नेता
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सीनियर कांग्रेस नेता और दो बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई अवधेश सिंह बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं। अवधेश सिंह रायबरेली में जिला पंचायत चेयरमैन हैं। यह राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है, जब लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है। बीजेपी में जाने वाले इन दोनों नेताओं के सबसे छोटे भाई राकेश सिंह हैं, जो रायबरेली जिले के हरचांदपुर से कांग्रेस विधायक हैं। दिनेश के मुताबिक, राकेश बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। वहीं, विधायक ने साफ किया है कि अब वह कांग्रेस में नहीं हैं।
दिनेश ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मैं 21 अप्रैल को अवधेश के साथ बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष, सीएम योगी आदित्य नाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री इस मौके पर मौजूद होंगे।” माना जा रहा है कि दल बदल कानून की वजह से राकेश आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि तीनों नेताओं ने आरोप लगाया है कि अपनी सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस आलाकमान उनकी अनदेखी कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार और बुधवार को रायबरेली में थे। दोनों नेता यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।
शनिवार को रायबरेली के जीआईसी मैदान पर बीजेपी की जनसभा होगी। दिनेश इस कार्यक्रम के आयोजन में जुटे हुए हैं। दिनेश 2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में दूसरी बार विजेता बने थे। उनके क्षेत्र में रायबरेली और अमेठी के 18 ब्लॉक आते हैं। दिनेश ने दावा किया कि वह शनिवार की सभा में अमेठी और रायबरेली की ‘सच्चाई’ का पर्दाफाश करेंगे। अमेठी और राबरेली क्रमश: राहुल और सोनिया गांधी की संसदीय सीट है। दिनेश ने कहा कि वह अगले महीने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे और लोगों को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के संसदीय क्षेत्र का असली हाल बताएंगे।