2013 से जयपुर में ‘अजेय’ राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों के बाद हारी, KKR के ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2018 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। ये कामयाबी केकेआर ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर दर्ज की। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स वीवो आईपीएल की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 23 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम की ​जीत पक्की कर दी। वहीं रॉबिन उथप्पा गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अव्वल रहे। उथप्पा ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए। पारी में बड़ा मोड़ तब आया जब राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर में बल्लेबाज क्रिस लिन को चलता कर दिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरे मैच में इसके बाद कोई भी बड़ा दबाव कोलकाता नाईट राइडर्स पर बनाने में नाकामयाब रही। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि जयपुर के मैदान पर अजेय समझी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने पिछले खेले गए सभी नौ मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन बुधवार को हुए मुकाबले में नाइट राइडर्स ने उनके विजय रथ को थामने में कामयाबी हासिल की।

पहले ही ओवर में मिले झटके के बाद, सुनील नारायण और रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उन्होंने बॉल को अच्छी तरह से हिट किया और मैदान में चारों तरफ शॉट लगाए। उनकी धाकड़ बैटिंग साझेदारी को तोड़ने में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। केकेआर की बल्लेबाज जोड़ी ने ये साबित कर दिया कि ये उनका दिन है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज किसी तरह का दबाव तक इस जोड़ी पर नहीं बना पाए। रॉयल्स की हार का बड़ा कारण उनके क्षेत्र रक्षक भी रहे, जो बाउण्ड्री की तरफ जाने वाली गेंदों को ठीक से रोक नहीं पाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बनाए। इस पारी में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले। जब बल्लेबाज रन तो बना रहे थे लेकिन विकेट नहीं बचा पा रहे थे। अजिंक्य रहाणे ने 18 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया।

जबकि डी अर्की ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 44 रन का सहारा दिया। सुनील नारायण बहुत महंगे साबित हुए। अगर तथ्यों की बात करें तो आज फेंकी गई उनकी गेंदें आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी गेंदें साबित हुईं। सुनील नारायण ने बिना कोई विकेट लिए महज 4 ओवर में 48 रन दिए।

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। राजस्थान रॉयल्स ने सधी हुई शुरूआत की। रन साधारण गति से बनते रहे लेकिन बल्लेबाज अपने विकेट नहीं बचा पाए। पूरे मैच में किसी भी मोड़ पर रन रेट 8 के औसत को पार नहीं कर सका। रहाणे ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन अपनी पारी को देर तक नहीं खींच सके। वह सिर्फ 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि डी अर्की ने मैच में बेहतरीन 44 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *