बिहार: लालू के सबसे करीबी और विश्वासपात्र विधायक भोला यादव पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी विधायक भोला यादव की कभी भी गिरफ्तार हो सकते है। दरअसल कोर्ट ने दुमका कोषागार से जुड़े मामले में लालू यादव को 24 मार्च को दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात साल की सजा सुनाई थी। उसी दौरान 28 मार्च को भोला यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा था कि कोर्ट ने कई ऑब्जर्वेशन मनगढ़ंत बनाये हैं और दुर्भावना से ग्रसित हो कर यह फैसला लिया है। भोला के इस बयान पर कोर्ट ने गम्भीरता से लिया और सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने यह वारंट जारी कर दिया। बताते चलें इससे पूर्व भी विधायक भोला यादव के खिलाफ न्यायालय ने 4 अप्रैल को अवमानना का नोटिस जारी किया था।
भोला यादव को 19 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होकर इस मामले में जवाब देना था लेकिन विधायक भोला यादव न तो कोर्ट में हाजिर हुए और न ही उन्होंने कोई स्टे ऑर्डर पेश किया। दूसरी ओर सीबीआई की ओर से उसके वकील ने कहा कि कोर्ट की ओर से जारी नोटिस का तामिला करा दिया गया है। यहाँ इस बात का उल्लेख जरुरी है कि राजद विधायक भोला यादव राजद सुप्रीमो के बेहद करीबी ही नहीं उनके सबसे विश्वासपात्र लोगों में से एक हैं। उन्हें लालू के साये की तरह देखा जाता हैं। भोला यादव की गिरफ्तारी लालू परिवार के लिए बड़ी क्षति हो सकती है क्योकि भोला सिर्फ़ राजद विधायक ही नहीं उनके परिवार के सदस्य हैं और इस वक्त तो लालू के बड़े बेटे की शादी की तैयारी चल रही है।