SBI PO Recruitment 2018: 2000 पीओ की होगी भर्ती, यहां चेक करें सभी जरूरी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई को अपनी कई ब्रांच में प्रोबेशनरी ऑफिसर की जरूरत है। शनिवार यानि 21 अप्रैल, 2018 को एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers/ पर जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 13 मई, 2018 तक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन दे सकते हैं।

SBI Probationary Officer recruitment 2018 से जुड़ी सारी जानकारी

1. 21 अप्रैल, 2018 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

2. आवदेन करने की आखिरी तारीख 13 मई, 2018 है।

3. 21 अप्रैल से लेकर 13 मई, 2018 तक उम्मीदवार ऑनलाइन फीस जमा करा सकते हैं।

4. प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड 18 जून, 2018 को जारी किया जाएगा लेकिन अभी यह तारीख पूरी तरह से तय नहीं है।

5. SBI PO की प्रीलिम्स परीक्षा 1,7,8 जुलाई, 2018 को होगी।

6. SBI PO की मुख्य परीक्षा 4 अगस्त, 2018 को होगी।

7. SBI PO की 2 हजार भर्ती निकाली गई हैं।

SBI Probationary Officer के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

1. उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers/ पर जाना होगा।

2. इसके बाद साइट के हॉम पेस पर सीधे हाथ में एक कॉलम दिखाई देगा, जिसमें आपको प्रोबेशनरी ऑफिसर का नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

3. नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन करके उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *