यशवंत सिन्‍हा ने बीजेपी छोड़ी तो मजे लेने लगे ट्विटर यूजर्स- शत्रुघ्न भी दें देश को महान उपहार

शनिवार (21 अप्रैल) को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़ा तो ट्विटर यूजर्स अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मजे लेने लगे। कलाकार और बीजेपी सांसद परेश रावल की प्रोफाइल फोटो लगी और उन्हीं के नाम से बनाई गई एक  प्रोफाइल वाले यूजर ने सिन्हा को लेकर एक ट्वीट किया, जो वायरल हो गया। यूजर ने ट्वीट में लिखा- ”बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने आधिकारिक तौर पर बीजेपी को छोड़ दिया पार्टी की किसी भी प्रकार की राजनीति से ‘संन्यास’ ले लिया। अब सबकी निगाहें शत्रुघ्न सिन्हा जी के ऊपर हैं। आप सभी लोगों से निवेदन है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी को सही कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।” इसके बाद यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं की लंबी फेहरिस्त तैयार हो गई। अशोक चंदवास्कर नाम के यूजर ने लिखा- ”अगर राहुल जी शत्रु जी से उन्हें बिहार का अगला कांग्रेस का सीएम बनाने का वादा करेंगे तो वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।”

एक यूजर ने लिखा- ”या तो इंतजार करें या थककर रिटायर हो जाएं! बीजेपी आलोचकों को भी विक्टिम कार्ड खेलने का मौका नहीं देती है!” वीरेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लपेटे में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को भी ले लिया। यूजर ने लिखा- ”सोनाक्षी बॉलीवुड पर बोझ हैं, कोई उन्हें नहीं देख रहा है और उनके पिता शत्रु जी बीजेपी पर, उन्हें बीजेपी नेता के तौर पर कोई नहीं जानता है।”

एक यूजर ने लिखा- ”यह वह सबसे अच्छी सेवा है जो यशवंत जी देश और बीजेपी के लिए कर सकते हैं। यशवंत जी को कुछ शर्म है इसलिए पार्टी छोड़ी लेकिन मुझे संदेह कि बड़बोला सिन्हा के पास कुछ बचा है।” जगदीश गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- ”आप अपने मित्र यशवंत सिन्हा की तरह बीजेपी और राजनीति को कब छोड़ने जा रहे हैं? कृपया छोड़ दें। यह आपके द्वारा बीजेपी और पूरे देश को दिया गया महान उपहार होगा। मिस्टर सिन्हा अब छोड़ो भी। हमें आपसे बहुत उम्मीदें हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *