चलती ट्रेन में नाबालिग को अश्लीलता से छूने लगा ये नेता, बच्ची के चीखने पर सहयात्रियों ने पहुंचाया जेल
बच्चियों के खिलाफ यौन अत्याचार रोकने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है और इसे रोकने के लिए तरह तरह के क़ानून बनाए जा रहे हैं. कल से ही सरकार के लाए नये अध्यादेश पर राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के बाद 12 साल तक की बच्ची के साथ बलात्कार पर फांसी की सजा लागू हो गई है. एक तरफ जहां बच्चियों के खिलाफ यौन अत्याचार रोकने के मकसद के मोदी सरकार ने कानून में संशोधन कर कड़े प्रावधान जोड़े तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ चुके एक नेता पर नाबालिग बच्ची से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। ये शर्मनाक मामला तमिलनाडु का है। बताया जा रहा है कि यहां एक 10 साल की एक बच्ची अपने परिवार के साथ ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात के वक्त किसी स्टेशन से एक शख्स ट्रेन में चढ़ा। रात में लोगों को सोता देख यह शख्स वहां पर बच्ची को इधर-उधर छूने लगा। अश्लीलता से छूते हुए उसने ऐसी हरकत कर दी कि बच्ची चीख पड़ी।
Tamil Nadu: KP Prem Ananth, a lawyer & a former BJP candidate from RK Nagar for 2006 Tamil Nadu assembly polls, arrested in Erode for allegedly sexually assaulting a 10-year-old girl onboard a train from Thiruvananthapuram to Chennai.
— ANI (@ANI) April 23, 2018
इस दौरान वहीं सो रहे बच्ची के मां-बाप और परिवार के दूसरे सदस्य जग गए। इन लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी का नाम प्रेम अनंत हौ और वह पेशे से वकील है। आरोपी ने साल 2006 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रेम अनंत के पास बीजेपी में कोई पद नहीं है। पीड़ित परिवार ने प्रेम अनंत पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। परिवार के मुताबिक, घटना के बाद प्रेम अनंत ने बीजेपी और आरएसएस नेताओं से संपर्क होने की धमकी देते हुए उन पर दबाव बनाने की भी कोशिश की। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।