टॉप पर पंजाब: फायदे का सौदा रहे क्रिस गेल, धोनी की सीएसके भी है पीछे
फिरोज शाह कोटला में सोमवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में दिल्ली को चार रनों से हराने के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर ही रोक दिया। इसके बावजूद दिल्ली इस मैच को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन श्रेयस अय्यर छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए और दिल्ली मैच चार रनों से हार गई। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम सबसे असफल टीमों में आता है। इस साल भी टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं है और शुरुआती 6 मुकाबलों में से उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने एक भी बार फाइनल नहीं खेला है, जबकि बीते कुछ वर्षों से यह अंतिम चार में भी जगह नहीं बना पाई है। वहीं, पंजाब इस साल सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। पंजाब के लिए बेस प्राइस में खरीदे गए क्रिस गेल फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं। क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस साल आईपीएल का पहला शतक भी जड़ा।
गेल ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेदों पर नाबाद 104 रन बनाए। इसके अलावा, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी गेल ने अर्धशतक लगाया। नीलामी के दौरान गेल पर किसी टीम ने दाव नहीं लगाया और वह हर टीम से एक-एक कर अपना बदला ले रहे हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 10 अंकों के साथ के साथ टॉप पर बनी हुई है, तो वहीं चेन्नई की टीम 8 पॉइंट्स के साथ नंबर दो पर है। चेन्नई के लिए शेन वॉटसन, सैम बिलिंग्स और ड्वेन ब्रावो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
तीसरे नंबर पर 6 अंकों के साथ केकेआर की टीम मौजूद हैं तो वहीं शुरुआती तीन मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। 6 मैचों में 6 अंक हासिल करने वाली राजस्थान की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है। जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम चार अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। वहीं, दो-दो अंकों के साथ मुंबई और दिल्ली की टीम आखिरी दो स्थान पर है।