यूपी का नया हिटलरबाज है योगी, मोदी ने किसको सीएम बना दिया- तेज प्रताप यादव का आदित्यनाथ पर हमला

कुशीनगर रेल हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका तल्ख बयान राजनीतिक रंग भी ले चुका है। अब राजद नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सीएम योगी पर हमला बोला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ‘हिटलरबाज’ करार दिया है। तेज प्रताप ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश का नया हिटलरबाज ‘एसी वाला बाबा’ कुशीनगर रेल दुर्घटना में मारे गए बच्चों के मां-बाप को अंगुली दिखाकर धमकाते हुए बोल रहा है ‘नौटंकी बंद करो’। हद है बाबा जी कितना नीचे गिरेंगे। नरेंद्र मोदी ने किसको मुख्यमंत्री बना दिया है, जिसमें दीन-दया नाम की चीज भी नहीं बची है।’ राजद नेता ने ट्वीट के साथ वीडियो भी साझा किया, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैंड-हेल्ड लाउडस्पीकर लेकर दुर्घटनास्थल पर जुटे लोगों को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि उनके बयान पर आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक अलका लांबा ने भी तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने तो योगी आदित्यनाथ को निकम्मा-नकारा मुख्यमंत्री और बेऔलाद तक कह डाला था। आप नेता ने रेलवे क्रॉसिंग को लेकर भी सवाल उठाए थे।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 26 अप्रैल को दर्दनाक रेल हादसा हुआ था। मानवरहित दुदही रेलवे क्रॉसिंग से एक स्कूल बस गुजर रही थी। उसी वक्त वह एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई थी। इस दुर्घटना में 13 मासूम स्कूल छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य छात्र घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों के परिजनों को ढाढस बंधाने और शोक-संवेदना व्यक्त करने गए थे। वहां बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया था। हादसे से गुस्साए लोग नारेबाजी कर रहे थे। सीएम योगी गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोग लगातार नारेबाजी किए जा रहे थे। इससे योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘यह एक दुखद घटना है, ऐसे में आपलोग नारेबाजी बंद कर दें। मैं अभी भी बोल रहा हूं…इस बात को नोट कर लो…नौटंकी बंद करो। यह दुखद घटना है।’ सोशल साइटों पर सीएम के इस बयान की तीखी आलोचना की गई। लोगों का कहना था कि जिन परिवारों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए, उन्हें इतना विरोध-प्रदर्शन करने का अधिकार तो है।