बिहार में 5 रुपए में मिल रहा है मोदी का खजाना, महिला एंकर ने पोस्ट किये फोटो
क्या आप ‘मोदी का खजाना’ खरीदना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप को इसके लिए ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है। हालांकि हमारे इस सवाल से आप भौचक्के जरूर हो गए होंगे कि आखिर यह ‘मोदी का खजाना’ क्या है? यह कहां और क्यों बिक रहा है? तो जनाब, हम आपकी इस उत्सुकता को खत्म करते हैं और बताते हैं कि आखिर क्या है यह ‘मोदी का खजाना’ और आप इसे कैसे खरीद सकते हैं? दरअसल बिहार के भागलपुर जिले में इन दिनों दुकानों पर ‘मोदी का खजाना’ बिक रहा है। अब यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का असर ही है कि उनका नाम यहां बिकने वाले क्रंची और स्नैक्स के पैकेटों पर भी लिखा गया है।
स्नैक्स के इन पैकेटों पर लिखा गया है ‘मोदी का खजाना’। इतना ही नहीं इस पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ दो हजार और 500 रुपए के नए नोट की तस्वीर एवं संसद भवन की तस्वीर भी बनी हुई है। पैकेट के दूसरी तरफ लिखा हुआ है ‘मोदी का जादू’।
एक खास बात यह भी है कि स्नैक्स के इन पैकेटों की कीमत है 5 रुपया। बच्चों के बीच यह स्नैक्स काफी लोकप्रिय है। क्रंची स्वाद के अलावा मोदी की तस्वीर बच्चों को काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि इसी तरह के स्नैक्स के दूसरे पैकेट भी बाजार में उपलब्ध हैं। इन पैकेटों पर मोटू-पतलू, बाहुबली, सलमान खान आदि की तस्वीरें नजर आ जाएंगी। बहरहाल ‘मोदी का खजाना’ इस वक्त बिहार में धूम मचा रहा है। बाजार में इसकी लोकप्रियता बढ़ गई है जिसकी वजह से अब यह बिहार के विभिन्न जिलों में भी नजर आने लगा है। ‘मोदी का खजाना’ पैकेटों की यह तस्वीर एक महिला एंकर चित्रा त्रिपाठी ने अपने फेसुक पेज से शेयर किया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात से भी ‘मोदी का खजाना’ बिकने की खबर आई थी।
इतना ही नहीं आपको याद होगा कि दीपावली के मौके पर बाजारों में मोदी पटाखों की काफी धूम थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से भी कई सारे पटाखे दीपावली के वक्त बाजारों में उपलब्ध थे। इसके अलावा होली में भी मोदी, केजरीवाल और डिंपल पिचकारियां बाजार में खूब बिक रही थीं।