जेएनयू में दिखाई ‘लव जिहाद’ पर फिल्म, जेएनयू छात्रसंघ और एबीवीपी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, कई घायल
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में इस बार फिल्म को लेकर बवाल हुआ। लव जेहाद पर बनी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार(27 अप्रैल) को परिसर में छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। इस दौरान तोड़फोड़ और मारपीट की घटना हुई।जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।
द नेम ऑफ लव जेहाद नामक फिल्म की स्क्रीनिंग विवेकानंद विचार मंच की ओर से हो रही थी। साबरमती ढाबे के पास फिल्म का प्रदर्शन चल रहा था। एबीवीपी कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान वामपंथी छात्रसंगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और फिल्म का प्रदर्शन बंद करने को कहा। जिसको लेकर दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं में नोंकझोंक और हाथापाई होने लगी।
उधर जवाहर लाल नेहरू छात्रसंगठन ने फिल्म को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली करार दिया। कहा कि फिल्म का प्रदर्शन करने वाला संगठन एबीवीपी का अनुषांगिक संगठन है। यह संगठन सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए काम कर रहा है। संगठन ने कैंपस का माहौल दुरुस्त रखने में जेएनयू प्रशासन को भी जिम्ममेदार ठहराया। जेएनएसयू ने कहा कि एबीवीपी पूरे देश के विश्वविद्यालयों में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रहा है। उधर एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने कहा कि वामपंथी छात्रों ने फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान तोड़फोड़ और कार्यकर्ताओं से मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू की मौजूदा अध्यक्ष गीता कुमारी और पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडेय ने जहां गार्ड को रौंद दिया, वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर कपड़े भी फाड़ दिए।