गोहत्या की कोशिश के जुर्म में गिरफ्तार शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, एसएचओ समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मीडीया की रिपोर्ट के अनुसार मेरठ में जेल में कथित रूप से संदिग्ध हालत में एक शख्स की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस शख्स को पुलिस ने गोकशी की कोशिश के जुर्म में गिरफ्तार किया था। पीड़ित के परिवार वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मवाना पुलिस ने शनिवार को सठला गांव के पास से एक गाड़ी में गाय लेकर जा रहे चालक समेत चार लोगों को पकड़ा था। इनके नाम नरेंद्र सिंह, रोहित राणा, अरविंद कुमार और हनी हैं। पुलिस ने कथित रुप से इनके पास से जब्त किये गये ट्रक से दो गायें पकड़ी थी। पुलिस ने इनके खिलाफ यूपी गोहत्या कानून के तहत कड़ी धाराएं लगाईं और इन्हें जेल में डाल दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि गाय को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी सीज कर गायों को गोशाला भेज दिया था।

बाद में रिपोर्ट आई कि गिरफ्तार नरेन्द्र सिंह नाम के शख्स की जेल में कथित रूप से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि शख्स की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने निलंबन की कार्रवाई की है। पीड़ित के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिसिया जुर्म की वजह से ही इसकी मौत हुई है। नरेन्द्र सिंह पल्लवपुरम के नई बस्ती इलाके का रहने वाला था। शख्स की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा है। इस मामले में पिछले दो-तीन दिनों से इलाके में हंगामा हो रहा है। तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को इलाके में तैनात कर दिया है। प्रशासन ने हंगामा कर रहे लोगों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

इधर एक दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मटौर गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए नई नवेली दुल्हन की गोली मार कर हत्या कर लाखों के गहने और कार लूट ली। पुलिस ने बताया कि वारदात उस समय हुई जब गाजियाबाद में निकाह कर दुल्हा-दुल्हन कार से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों की कॉंिम्बग कर बदमाशों की तलाश भी की लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *