पुणे: सड़क किनारे फूल बेच रहे शख्स को रौंद कर निकल गई बीजेपी नेता की कार
महाराष्ट्र के कुरला से बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीजेपी नेता की कार सड़क पार कर रहे फूल बेचने वाले शख्स के पैर के ऊपर से गुजर गई, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता की कार इंदौर के युवा संत भैय्यूजी महाराज के काफिले का हिस्सा थी। भैय्यूजी का काफिला कुरला से पुणे जा रहा था, उसी वक्त इसमें शामिल एक कार फूल बेचने वाले शख्स मनोज गडकरी के पैर के ऊपर से गुजर गई। पुलिस के मुताबिक यह कार पुणे के व्यापारी और बीजेपी नेता राजेश पिल्लई की है। हादसे के वक्त इस कार को बीजेपी नेता का ड्राइवर चला रहा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद ड्राइवर ने कार तक नहीं रोकी, वहीं काफिले में शामिल दूसरे वाहन भी बिना रुके आगे बढ़ गए। गंभीर रूप से घायल मनोज की मदद वहां मौजूद लोगों ने की और उसे समय रहते सोमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टीओआई के मुताबिक कुरला से विधायक मंगेश कुडलकर ने नेहरू नगर जंक्शन के पास 23 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के नवीनीकरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था, भैय्यूजी महाराज भी इसमें शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब महाराज का काफिला पुणे लौट रहा था, उस वक्त नेहरू नगर जंक्शन के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद काफिले की कोई भी कार नहीं रुकी, घायल व्यक्ति जमीन पर पड़ा तड़पता रहा, वहां मौजूद आम नागरिकों ने उसकी मदद की।
मनोज गडकरी के बेटे जय का कहना है कि उसके पिता के इलाज में अभी तक करीब 1.5 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और अब उनके पास इलाज के लिए पैसे खत्म हो चुके हैं। जय ने कहा, ‘मेरे पिता सड़क पार कर रहे थे, उस वक्त कार उनके पैर को रौंदते हुए गुजर गई। सीसीटीवी फुटेज में इस पूरे वाक्ये को देखा जा सकता है। उनके पैर की अंगुली, टखना फ्रैक्चर हो गया था। उनका अभी तक दो बार ऑपरेशन किया जा चुका है और डॉक्टर ने आराम करने को कहा है। हमे अस्पताल का खर्च देने के लिए गोल्ड लोन लेना पड़ गया।’
बता दें कि पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत केस दर्ज कर लिया है। नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय काले ने कहा, ‘हमने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। हमने केस दर्ज कर लिया है और हम जानते हैं कि कार महाराज के काफिले के हिस्सा थी। हालांकि भैय्यूजी महाराज का इस केस में कोई रोल नहीं है।’ वहीं एमएलए कुडलकर का कहना है कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और 25 हजार रुपए की मदद भी दी है। मिरर के मुताबिक विधायक ने कहा, ‘मैंने पीड़ित परिवार की मदद के लिए तुरंत में 25 हजार रुपए दे दिए हैं और हम आगे भी उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे। मैंने अस्पताल से कहा है कि वह ठीक तरह से मनोज गडकरी का इलाज करे और बिल की चिंता न की जाए।’