कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने येदियुरप्पा को क्यों चुना? छात्रा के सवाल पर स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब
इस साल मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है। ईरानी भी कर्नाटक में भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। हालांकि शनिवार (28 अप्रैल, 2018) को यहां मेडिकल कॉलेज के एक कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री को नर्सिंग की एक छात्रा के मुश्किल सवाल का सामना करना पड़ा। छात्रा ने ईरानी से पूछा कि भाजपा ने येदियुरप्पा को सीएम का पद का उम्मीदवार क्यों चुना है? इसपर छोटा सा जवाब देते हुए मोदी सरकार में मंत्री ईरानी ने कहा वह वरिष्ठ हैं। इसके जवाब में छात्रा ने कहा कि सिद्धारमैया भी तो वरिष्ठ हैं। इसपर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राजनीति में उनका ज्यादा योगदान है। हालांकि अखिलेश यादव कई राजनेताओं में बहुत छोटे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में वो नाकाम हुए। हमने बीएस येदियुरप्पा को उनके अनुभव और जनता से किए उनके वादों की वजह से चुना है।
इस दौरान एक अन्य छात्र ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले बजट में महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। मुद्रा योजना में करीब 76 फीसदी महिलाओं को लाभ मिला है। सरकार ने भी अधिक रोजगार पैदा करने के लिए हमारे मंत्रालय को 6 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। एटीएम में कैश की किल्लत के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्षी द्वारा डर पैदा किया जा रहा है। नोटबंदी के दौरान सोशल मीडिया में फर्जी तस्वीरों के जरिए लोगों को गुमराह किया गया। इसके लिए उन्होंने कुछ मीडिया चैनल्स और समाचार-पत्रों को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा दिलवाने की रणनीति पर लोगों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है। फूट डालो और राज करो की नीति भारत में कोई नई नहीं है, लेकिन खासकर युवा अब इस चीज को स्वीकार नहीं करेंगे। हालांकि इस दौरान जब नाबालिग और बालिग से रेप की अलग-अलग सजा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया।