कर्नाटक चुनाव: अमित शाह के कार्यक्रम से SPG ने मीडिया को हटाया, भड़के पत्रकार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कोप्पल में आयोजित कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को कटु अनुभव से गुजरना पड़ा। उद्घाटन की चंद तस्वीरें खींचने के बाद ही उन्हें सभागार से हटा दिया गया। अमित शाह की सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवानों ने मीडियाकर्मियों से सीधे कह दिया-नो प्रेस परसन्स प्लीज।
कोपल में संगठन पदाधिकारियों से अमित शाह रूबरू होने वाले थे। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पूरे कार्यक्रम की कवरेज के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया था। पत्रकार मौके पर पहुंच गए थे। अमित शाह तय कार्यक्रम से एक घंटे लेट पहुंचे। कार्यक्रम सांसद कराड़ी संगन्ना के भाषण और स्वागत गीत से साथ शुरु हुआ। अमित शाह ने दीप प्रज्जवलित किया, इसके बाद उनके स्टाफ ने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद देते हुए सभागार से बाहर जाने को कह दिया। कहा कि अब सभागार में मीडियाकर्मी उपस्थित नहीं रह सकते।
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(एसपीजी) ने बाद में सभी मीडियाकर्मियों से सभागार को खाली करा लिया। मीडियाकर्मियों ने कहा कि उन्हें पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी कि सिर्फ उद्घाटन कवरेज करने की अनुमति होगी न कि पूरे कार्यक्रम को। एसपीजी ने गलत व्यवहार किया।