यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 93.20% के साथ रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज यानि रविवार (29 अप्रैल) को घोषित कर दिए। नतीजे घोषित होने के साथ ही छात्रों की घबराहट खत्म हो गई है। राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने टॉप किया है। रजनीश और आकाश ने 12वीं मे 93.20 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आनन्या राय ने बाजी मारी है। अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर इन छात्रों ने टॉप किया है। यह मुकाम हासिल करने के बाद इन छात्रों का खुशी का ठिकाना नहीं है।
बता दें कि सत्र 2017-18 के लिए कुल 66.37 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 12वीं के लिए 29,81,327 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। वहीं जो छात्र किसी कारणवश अपना रिजल्ट अभीतक नहीं देख पाए हैं वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in, www.upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य वेबसाइट results.nic.in पर भी नतीजें देखे जा सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऐप और SMS के जरिए भी देख सकते हैं।
यूं चेक करें 12वीं का रिजल्ट
1. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर UP Board Intermediate (Class XII) Examination – 2018 Results लिखा एक लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर करें।
3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
4. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट भी निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सके।