Video: महिला जब पसंदीदा आइसक्रीम खा रही थी तब उसके अंदर मिला मरा और जमा हुआ चूहा
सोशल मीडिया पर इस आइसक्रीम का एक वीडियो भी इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो चीन का है. बताया जा रहा है कि चीन में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। चीन की एक महिला ने दावा किया है कि जब वह अपनी पसंदीदा आइसक्रीम खा रही थी तब उसे उसके अंदर मरा हुआ और जमा हुआ चूहा मिला। महिला का कहना है कि उसने जैसे ही आइसक्रीम का बाइट लिया उसे मरे हुए चूहे की पूंछ दिखाई दी।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला की आइसक्रीम के अंदर से चूहे की जमी हुई पूंछ दिखाई दे रही है। शंघाईस्ट डॉट कॉम के मुताबिक महिला को पहले लगा कि उसकी आइसक्रीम में जो बालों वाली काली सी चीज दिखाई दे रही है वह कोई कीड़ा होगा, लेकिन कुछ ही समय बाद महिला को महसूस हुआ कि वह कोई कीड़ा नहीं बल्कि मरे हुए चूहे की पूंछ है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला की आइसक्रीम के अंदर से चूहे की जमी हुई पूंछ दिखाई दे रही है। शंघाईस्ट डॉट कॉम के मुताबिक महिला को पहले लगा कि उसकी आइसक्रीम में जो बालों वाली काली सी चीज दिखाई दे रही है वह कोई कीड़ा होगा, लेकिन कुछ ही समय बाद महिला को महसूस हुआ कि वह कोई कीड़ा नहीं बल्कि मरे हुए चूहे की पूंछ है।
महिला के साथ उस वक्त उसका एक दोस्त भी मौजूद था। जैसे ही दोनों को पता चला कि उनकी आइसक्रीम के अंदर मरा हुआ चूहा है, वे दोनों उस दुकान पर वापस गए जहां से उन्होंने आइसक्रीम खरीदी थी। दुकानदार ने पहले तो महिला को दर्जन भर आइसक्रीम फ्री में देने की बात कही, लेकिन महिला नहीं मानी। उसके बाद दुकानदार ने महिला को पैसे देने का ऑफर रखा, दुकानदार ने 8,400 हजार रुपए देने की बात कही, लेकिन महिला इस अमाउंट से संतुष्ट नहीं हुई। उसके बाद दुकानदार ने 21 हजार रुपए देने की बात कही, लेकिन महिला को इससे भी संतोष नहीं हुआ। महिला ने दुकानदार से करीब 5.2 लाख रुपए की मुआवजा राशि मांगी, लेकिन ट्विस्ट उस वक्त आया जब स्थानीय नियामक प्राधिकरण ने कहा कि इस तरह के केस में ज्यादा से ज्यादा 10,500 रुपए ही मुआवजे के रूप में दिए जा सकते हैं, जिसके बाद महिला को साढ़े 10 हजार रुपए से ही संतोष करना पड़ा।