मोदी सरकार को रवीश ने कहा ‘ईवेंट सरकार’, बोले- उसके पास सत्ता, मैं निहत्था, कह देना कि छेनू आया था
जानेमाने एंकर रवीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एनडीए की सरकार को ईवेंट की सरकार बताया। रवीश ने कहा कि मोदी सरकार एक ईवेंट लेकर आती है और जब इसके बारे में बात की जाए तो तब तक दूसरा ईवेंट सरकार ले आती है। सरकार ने ऐसी कई योजनाओं का उद्घाटन का किया है जिनका पूरा होने का लक्ष्य 2019 रखा गया था लेकिन अब उनकी समय सीमा बढ़ाकर 2022 कर दी गई। देख रहे हैं कि इस ईवेंटबाजी के कारण ईवेंट कंपनियों को कितना फायदा हो रहा है। रवीश ने एक के बाद एक मोदी सरकार के प्रस्ताव और योजनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की जमकर खिंचाई की। ये सारी बाते रवीश ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर की हैं। रवीश ने शुरुआत 2016-17 के रेल बजट से की।
रवीश ने कहा कि बजट में बड़ोदरा में पहली रेल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। साल 2015 के दिसंबर में मनोज सिन्हा द्वारा इस यूनिवर्सिटी के बनाने का ऐलान किया गया था। इसके बाद पीएम मोदी ने भी 2016 में इस यूनिवर्सिटी का ऐलान किया। अब सरकार को बने हुए तीन साल बीत चुके हैं लेकिन आप खुद ही देख सकते हैं कि रेल यूनिवर्सिटी बनने का कार्य कहां तक पहुंचा है। रेल यूनिवर्सिटी के बाद रवीश ने सरदार पटेली की लोहे की सबसे ऊंची प्रतिमाा बनने का जिक्र किया। रवीश ने कहा कि तीन साल बीत गए हैं लेकिन काम कहां तक पहुंचा है सभी जानते हैं। अब तो लगता है इस प्रतिमा को बनाने का काम भी 2022 तक खींच दिया जाए।